क्या रिलायंस पर डोरे डाल रहा है अब TikTok

0
792

नई दिल्ली। इस समय ये चर्चा जोरों पर है कि रिलायंस अब टिकटॉक का भारत का बिजनेस खरीद (is RIL going to buy tiktok) सकता है। टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर रिलायंस को टॉप अधिकारियों से मिले (tiktok approches ril to sell its business) भी हैं। हालांकि, रिलायंस ने इस चर्चा को सिर्फ एक अफवाह करार दिया है।

भारत में टिक-टॉक पर बैन लगाए जाने के बाद ये खबर आ रही थी कि माइक्रोसॉफ्ट टिक-टॉक का बिजनेस खरीद सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने टिक-टॉक को खरीदने का फैसला डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिक-टॉक को 15 सितंबर तक अमेरिका में कारोबार बेचने की डेडलाइन के बाद किया है।

अब इस बात की भी चर्चा हो रही है कि रिलायंस भी उन संभावनाओं को ध्यान में रख रहा है, जिसके जरिए वह टिक-टॉक के भारत में होने वाले बिजनेस में निवेश (is RIL going to buy tiktok) कर सके। ये भी खबर है कि टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर रिलायंस के टॉप अधिकारियों से मिले (tiktok approches ril to sell its business) हैं, ताकि ये जान सकें कि क्या भारत का बिजनेस खरीदने में रिलायंस को रुचि है।

अब रिलायंस और इसका प्रोडक्ट जियो इस बात पर विचार कर रहे हैं कि इस वक्त टिकटॉक का भारत का बिजनेस खरीदना फायदे का सौदा होगा या नहीं। एक अधिकारी ने भी कहा है कि रिलायंस और टिकटॉक के अधिकारी एक दूसरे से संपर्क में हैं।

भले ही बाजार में इस बात की चर्चा गरम है कि रिलायंस अब टिकटॉक को खरीद सकता है, लेकिन कंपनी ने इसे अफवाह कहते हुए इस पर कोई और प्रतिक्रिया नहीं दी है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने हमेशा ही सेबी के नियमों के तहत और स्टॉक एक्सचेंज के साथ एग्रिमेंट के तहत जरूरी सूचनाएं दी हैं। सूत्रों की मानें तो अभी डील के लेकर बातें शुरुआती दौर में हैं और हो सकता है कि ये डील ना हो पाए, क्योंकि इसमें तमाम अड़चनें आ रही हैं।