दिल्ली बाजार/ सोयाबीन-मूंगफली की बंपर फसल की उम्मीद से तेलों में नरमी

0
676

नयी दिल्ली। सोयाबीन और मूंगफली फसल के प्रमुख उत्पादक राज्यों- गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भरपूर उत्पादन होने की संभावनाओं के बीच विदेशी तेलों का सस्ता आयात बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली जैसे देशी तेल तथा पॉम तेल और पामोलीन जैसे आयातित तेलों में गिरावट दर्ज की गई। तेल-तिलहन के बंद भाव बुधवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 5,105- 5,155 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,585- 4,635 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,970 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,790- 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,590 – 1,730 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,700 – 1,820 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,220 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,100 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,280 से 7,330 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,100 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,980 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,615- 3,640 लूज में 3,350–3,415 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।