कोटा। शहर में लगातार कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 128 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सुबह पहले 118 पॉजिटिव आये थे। दूसूरी रिपोर्ट में 10 और पॉजिटिव मिलने के बाद कुल 128 हो गए।
जानकारी के अनुसार गुमानपुरा, तलवंडी, इटावा, कंसुआ, कोटडी, लाडपुरा, नयापुरा, गावड़ी, बजरंग नगर, रामचंद्रपुरा, सीएफसीएल गड़ेपान, अदालत रोड सांगोद, और वसंत विहार के कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।
इसके साथ ही नयापुरा में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही संजय गांधी नगर, विवेकानंद नगर, कृषि उपज मंडी के साथ ही बजरंग नगर में भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। शॉपिंग सेंटर , बल्लभ बाड़ी, पुलिस थाना आरपीएफ , दादाबाड़ी, रिद्धि सिद्धि नगर कुन्हाड़ी सहित कई इलाकों में कोरोना पोजिटिव आए है।