निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 224 अंक उछल कर 38,407 पर बंद

0
1174

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों के समर्थन से कारोबार के अंत में बीएसई 224.93 अंक या 0.59% ऊपर 38,407.01 पर और निफ्टी 52.35 पॉइंट या 0.46% ऊपर 11,322.50 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 189.26 अंक ऊपर और निफ्टी 52.1 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 374.19 अंक तक और निफ्ट 103.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। शेयर मार्केट में बढ़त के बावजूद रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में 5% की गिरावट दर्ज हुई। इससे पहले सोमवार को बीएसई 141.51 अंक ऊपर 38,182.08 पर और निफ्टी 60.65 पॉइंट ऊपर 11,274.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल इन बैंक के शेयर में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
एक्सिस बैंक3.96 %
इंडसइंड बैंक2.45 %
RBL बैंक2.24 %
HDFC बैंक1.58 %
ICICI बैंक1.05 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया0.67 %
फेडरल बैंक0.65 %

बीएसई पर करीब 39 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 152 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,919 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,600 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,160 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 202 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 58 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 438 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 198 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
वैभव ग्लोबल1925.60233.0513.77
गार्वेयर टेक्निकल फाइबर्स1910.55184.2010.67
इमामी लिमिटेड334.3026.958.77
इंडियन बैंक64.304.557.62
एफ्ले (इंडिया) लिमिटेड2174.60148.657.34

ICICI लोम्बार्ड और भारती एक्सा का मर्जर
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के बीच मर्जर हो सकता है। अगर यह मर्जर होता है तो यह ट्रांजेक्शन करीबन 2,800 करोड़ रुपए में होगा। आईसीआईसीआई लोंबार्ड भारतीय शेयर बाजारों में लिस्टेड तीन जनरल बीमा कंपनियों में से एक है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 8.4 प्रतिशत रही है। इसका ग्रॉस प्रीमियम पहली तिमाही में 5.3 प्रतिशत गिरा है। हालांकि इसके कई सेगमेंट में प्रीमियम में वृद्धि भी देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 47,355 करोड़ रुपए के करीब है।