कोटा। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से प्रशासन सहित लोगों की चिंता बढ़ गई है। शहर में शनिवार को रिकॉर्ड 217 मरीज मिलने के साथ 4 बुजुर्गों की मौत भी हो गई। इंद्रा मार्केट, छावनी, टिपटा व तलवंडी निवासी बुजुर्ग मरीजों की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से अब तक कोटा में 39 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना ने अगस्त शुरू होते ही पहले दिन कोहराम मचा दिया है। एक अगस्त को सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है। शनिवार को 217 केस सामने आए है। इससे पहले 30 जुलाई को 168 केस सामने आए थे। आरएसी, टिपटा डिस्पेंसरी, वन विभाग, सेंट्रल जेल सहित कई विभाग इसकी चपेट में आए है। वहीं कई परिवार और कोरोना वारियर्स कोरोना संक्रमित हुए है। कोटा में पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 1943 तक पहुंच चुका है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा आंकडा देखने को मिला है। सुबह की पहली सूची में 124, दूसरी में 54, तीसरी सूची में 39 कोरोना संक्रमित आए है।