कोटा में कोरोना का महाविस्फोट, एक ही दिन में 168 पॉजिटिव मिले

0
1001

कोटा। शहर में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 168 मामले सामने आए हैं। सुबह आई रिपोर्ट में 75 , दोपहर को आई रिपोर्ट में 5 व शाम को 88 अन्य संक्रमित मिले हैं। इनमें एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी और शहर के नामी सर्राफा व्यवसाई विनोद कुमार जैन भी शामिल है। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण का आंंकड़ा बढ़कर 1600 के पार पहुंच चुका है।

कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए राज्य सरकार हर जिला मुख्यालय पर प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है। अभी तक जयपुर, कोटा और जोधपुर में यह सुविधा उपलब्ध है। कोटा के कोविड अस्पताल में अब रोगियों को भर्ती करने की जगह कम पडऩे लगी है। इसलिए कम लक्षण वाले रोगियों को घर पर ही आइसोलेट किया जा रहा है।