नई दिल्ली। टोयोटा अपनी पॉप्युलर MPV इनोवा क्रिस्टा का CNG वेरियंट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में Innova Crysta के इस वेरियंट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस कार की भारत में ऑफिशल लॉन्चिग डेट की घोषणा अभी तक कंपनी की तरफ से नहीं की गई है पर जानकारी के मुताबिक सीएनजी वाली इनोवा भारत में इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। यानी जुलाई से सितंबर के बीच यह कार भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है।
सीएनजी वाली इनोवा पेट्रोल वेरियंट से 80,000 से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। हालांकि कीमत के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है। CNG मॉडल एंट्री लेवल G ट्रिम पर आधारित हो सकता है। टोयोटा ने मार्च में इस कार का स्पेशल एडिशल मॉडल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडीशन लॉन्च किया था।
इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन, स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर आधारित है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड इनोवा VX से 61 हजार रुपये ज्यादा है। स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत ज्यादा है। यह सिर्फ डीजल इंजन में बाजार में उतारी गई है।
कॉस्मेटिक अपग्रेड की बात करें, तो इस स्पेशल इनोवा के फ्रंट में अतिरिक्त क्रोम गार्निश, कार के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं। इसे ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल शामिल हैं।