कोटा। जवाहर नगर व्यापार संघ द्वारा आज कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह जवाहर नगर क्षेत्र में रखा गया। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनका अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि लॉकडाउन का वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभाव कोटा शहर पर पड़ रहा है। कोटा शहर का 70% व्यवसाय कोचिंग पर निर्भर है जो 30 % व्यवसाय होता है उसमें भी 50% व्यवसाय प्रभावित होने से लोक डाउन के बाद 15% ही व्यापार हो रहा है। जिससे व्यापारी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
जैन ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती कोटा शहर में पूरी तरह लॉकडाउन हो चुके कोचिंग व्यवसाय को पुनः शुरू करवाने की है। उसके लिए ही कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन का अध्यक्ष पद स्वीकार कर इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। व्यापार महासंघ वर्तमान में सभी क्षेत्रों में पूरी तरह प्रभावित व्यापार के प्रति चिंतित है।
सभी व्यापार अस्त व्यस्त हो गए हैं एवं व्यापारी भारी घाटा उठा रहा है और उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। आने वाले समय और विकट समस्या खड़ी होने वाली है उससे कैसे निपटा जाए। इसके लिए शीघ्र ही कोटा व्यापार महासंघ कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर गहन चिंतन करेगा।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद सभी बाजार खुल चुके हैं, लेकिन व्यापार नहीं है। करीब 15000 करोड़ का निवेश वाला कोटा का प्रमुख हॉस्टल व्यवसाय पूरी तरह से लॉकडाउन हो चुका है। सभी आशान्वित थे कि 15 जुलाई तक पुनः कोचिंग शुरु हो जाएगी।परंतु अभी कोरोना वायरस के चलते संभव नहीं हो रहा है।
आगे इन हालातों से कैसे निपटा जाए। इसके लिए सभी हॉस्टल व्यवसायियों को एक मंच पर लाया जाकर सकारात्मक प्रयास शुरू किए जाएंगे। शीघ्र ही इसके लिए एक कार्य योजना बनाई जाएगी। माहेश्वरी ने कहा कि कोचिंग बंद होने से नए कोटा के बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया है। व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इन विकट परिस्थितियों से सभी वर्गो को कैसे उभारा जा सकता है। उस पर चिन्तन किया जाएगा।
उन्होंने अपने निर्वाचन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हॉस्टल व्यवसाय के विकास के लिए व सतत् प्रयास करेंगे। साथ ही व्यापार को भी कैसे बचाया जाए, उसके भी त्वरित प्रयास होंगे। इस अवसर पर जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी एवं महासचिव पवन राय ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट सेंटर जवाहर नगर में स्थित है। अशोक माहेश्वरी के अध्यक्ष बनने से हमें आशा है कि इस क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा एवं समुचित विकास होगा।
जवाहर नगर व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष देबु राही ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ ने लॉकडाउन में बेमिसाल कार्य कर शहर के सभी क्षेत्रों में 2,76,000 खाने के पैकेट एवं 16500 राशन के कीट जरूरतमंदों को बांटकर एक बेमिसाल सेवा की है। हमारी संस्था ने भी एक किचन चला कर इसमें सहयोग किया है।
पूर्व अध्यक्ष कुसुम जैन एंव मुकेश गौतम ने कहा कि व्यापार महासंघ ने इस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव हमारा सहयोग दिया है। अब अशोक माहेश्वरी के क्षेत्र में आने से इसको और बल मिलेगा। पूर्व पार्षद एवं संरक्षक लहरी शंकर गौतम ने कहा कि जवाहर नगर व्यापार संघ कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के साथ मिलकर इस क्षेत्र को विकसित बनाने का प्रयास करेगा।
इससे पूर्व जवाहर नगर व्यापार संघ के सभी पदाधिकारियों ने कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, उपाध्यक्ष गिरिराज मीणा एवं बीएस आनंद,महासचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल आदि का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया ।