कोटा। इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश में श्रेष्ठ एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में संस्थान की ओर से आगामी 5 व 12 जुलाई को एलन ऑनलाइन स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (ए-सैट) का आयोजन किया जा रहा है।
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संस्थान की ओर से यह टेस्ट इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। ऐसे में देश के किसी भी कोने में बैठे स्टूडेंट्स घर बैठे इस टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। कक्षा 6 से 12वीं एवं जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आयोजित इस टेस्ट की अवधि दो घंटे रहेगी। यह ओपन बुक टेस्ट होगा, जिसका पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेगा। प्रवेश के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश शुल्क में रियायत स्कॉलरशिप के रुप में दी जाएगी।