डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म से एयरटेल देगा लाखों बच्चों को शिक्षा

0
1059

कोटा। एयरटेल ने एडटेक स्टार्टअप लट्टू मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में महत्वपूर्ण स्टेक अधिग्रहण किया हैे। यह निवेश एयरटेल स्टार्टअप एक्सलरेटर प्रोग्राम का हिस्सा हैे। इस प्लैटफार्म से भारत भर में लाखों बच्चों तक नर्सरी से ग्रेड 2 तक के छोटे बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ाना और भारत में डिजिटल कॉन्टेंट, गेम और तकनीक का उपयोग करके इस श्रेणी का नेतृत्व करना है।

मुंबई स्थित लट्टू किड्स को बच्चों के लिए डिजिटल लर्निंग टूल्स बनाने में विशेषज्ञता प्राप्त हैे उसकी काफी लोकप्रिय लट्टू किड्स एप 10 वर्ष से कम के बच्चो की इंग्लिश वोकेबुलरी, इंग्लिश रीडिंग और मैथ्स स्किल्स को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक लर्निंग एनिमेटेड विडियो एवं गेम्स के माध्यम से बेहतर बनाने की ओर केन्द्रित हैे।

कोविड19 पैनडेमिक और स्कूलों के बंद होने के कारण विर्तुयल क्लासरूम और डिजिटल एनेबल्ड लर्निंग में और भी वृद्धि देखी गयी हैे। इस निवेश से एयरटेल अपने प्रीमियम डिजिटल कंटैंट पोर्टफोलियो में एडटेक को जोड़ पाएगा और लट्टू किड्स के बेहतरीन शिक्षण सामग्री को अपने नेटवर्क के माध्यम से व्यापक पहुँच दिला पाएगा। अभी एयरटेल के अन्य डिजिटल प्लैटफार्म एयरटेल थैंक्स एप, एयरटेल एक्सस्ट्रीम एप और विंक म्यूजिक एप पर 160 मिलियन से अधिक उपभोक्ता है।

आदर्श नायर, चीफ प्रॉडक्ट अधिकारी, भारती एयरटेल ने कहा, एयरटेल में डिजिटल प्लैटफार्म के माध्यम से स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास का प्रयास हैें और अब पहले से कहीं ज्यादा ऑनलाइन शिक्षा लाखों छोटे बच्चे के लिए जरूरी हो गयी हैे। लट्टू किड्स ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रभाव बना सकता है और हम एक्सलरेटर प्रोग्राम में पाकर और उनके विकास में उनका पार्टनर बनकर काफी उत्साहित हैें। लट्टू किड्स एयरटेल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में शामिल होने वाली चौथी कंपनी बन गई है।