दिल्ली बाजार/ खाद्य तेल की कीमतों में मामूली घट बढ़

0
774

नयी दिल्ली। बाजार में सस्ते तेलों का आयात बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को विभिन्न खाद्य तेल कीमतों में मामूली घट बढ़ देखी गई। सोयाबीन डीगम को छोड़कर कुछ अन्य तेल तिलहनों के भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों ने बताया कि वायदा कारोबार में सोयाबीन के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध का भाव 3,750 रुपये क्विंटल (खर्चे अलग) बोला जा रहा है जबकि सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,880 रुपये प्रति क्विन्टल तय किया है। ऐसे में सरकार को सोयाबीन की बिजाई को प्रोत्साहन देने और सस्ते तेलों के आयात को रोकने के लिए सोयाबीन डीगम और पामोलीन तेल पर आयात शुल्क बढ़ाकर संतुलन बनाना चाहिये।

सूत्रों के मुताबिक इससे पहले वर्ष 2007-08 में पाम तेल पर आयात शुल्क 80 प्रतिशत के लगभग पहुंच गया था। सूत्रों ने कहा कि इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी और यह कदम स्थानीय किसानों के हितों की रक्षा करने के साथ भारी मात्रा में रोजगार के मौके भी पैदा करेगा। बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,700- 4,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,850 – 4,900 रुपये। वनस्पति घी- 995 – 1,100 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,190 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 – 2,010 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,880 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,585 – 1,730 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,655 – 1,775 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 13,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,900 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,870 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,200 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,900 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,865- 3,890 लूज में 3,665–3,690 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।