मुंबई। सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर अपने लाइफ टाइम उच्चतम स्तर 1615 पर बंद हुए। 7 महीने के बाद आरआईएल के शेयर का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। इससे पहले 19 दिसंबर, 2019 आरआईएल के शेयर 1609.95 के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे। आज बीएसई 552.09 अंक या 1.63% नीचे 33,228.80 पर और निफ्टी 159.20 पॉइंट या 1.6% नीचे 9,813.70 पर बंद हुआ।
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1577 पर खुले। शुक्रवार, 12 मई की तुलना में ये 11.8 नीचे खुले थे। हालांकि, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये अब तक के उच्चतम स्तर 1626.70 पर पहुंचने में कामयाब रहा। इंट्राडे दौरान ये 1561.55 पर भी पहुंच गया था।
रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 26.20 या 1.65% ऊपर 1615 के लाइफ टाइम उच्चतम स्तर पर बंद हुए। इससे कंपनी का मार्केट कैप ट्रेडिंग के दौरान बढ़कर 10.92 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार बंद होने पर इसका मार्केट कैप 10.23 लाख करोड़ पर रहा।
राइट्स इश्यू में निवेशकों को चार बार में देना है पैसा
जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज और राइट्स इश्यू की कीमत में 228 रुपए या 23 प्रतिशत का अंतर है। इसलिए विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह शेयर 650 रुपए पर लिस्ट होगा। पहले चरण में राइट्स इश्यू का 314.50 रुपए तथा 288 रुपए के अंतर को जोड़ दें तो यह 603 रुपए होता है। राइट्स इश्यू में निवेशकों को चार बार में पैसा देना था। इसमें 314.50 रुपए मई 2021 में और 629 रुपए नवंबर 2021 में देना है। जबकि 314.50 रुपए का पेमेंट पहले ही राइट्स इश्यू जब खुला था, तभी देना था।