अब कोटा में पौधरोपण के लिए एक काॅल पर आएंगे ‘पर्यावरण मित्र’

0
1131

कोटा। कोटा शहर हरियाली से अच्छादित रहे और लोगों को शुद्ध पर्यावरण मिले इसके लिए कोटा के युवाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए online नर्सरी का शुभारंभ किया है। अब आपके एक काॅल मात्र से आपकी बताई हुई जगह पर मनपसंद किस्म का पौधा लगाने के लिए पर्यावरण मित्र हाजिर होंगे। कोटा में कुछ पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने इसकी पहल की है।

रविवार को दी ग्रीन सेडो वेलफेयर सोसायटी के नाम से पहल करते हुए इसका शुभारंभ किया गया। पहले दिन आर के पुरम स्थित सुमेरू ओजस वेलफेयर सोसायटी के आव्हान पर विभिन्न किस्म के 21 पौधे लगाए गए। दी ग्रीन सेडो वेलफेयर सोसायटी के फाउंडर पारस जैन ने बताया कि दी ग्रीन सेडो वेलफेयर सोसायटी की स्थापना का उद्देश्य आम जनता से अधिक से अधिक पौधे दान कराना व पौधे लगवाना है।

सोसायटी मात्र 99 रूपए की सहयोग राशि से पौधे लाने से लेकर लगवाने तक का कार्य करेगी। इस सोसायटी के फाउंडर में पर्यावरण मित्र आशीष मित्तल, भानु जैन, रामप्रसाद कछावा व उनकी टीम शामिल है।

पहले दिए हुए पौधरोपण के दौरान सुमेरू ओजस वेलफेयर सोसायटी से अध्यक्ष ज्ञानेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय न्याति, मंत्री प्रदीप गुप्ता, सोसायटी सदस्य व यूआई टी एक्सईन शैलेन्द्र जैन, GST डिप्टी कमिश्नर शिवेंद्र सक्सेना और ह्यूमन हेल्प लाइन के संयोजक मनोज जैन आदिनाथ, वीरेंद्र जैन आदिनाथ मौजूद रहे।

फाउंडर पारस जैन ने बताया कि पहले दिन आरकेपुरम, डीसीएम रोड़,नयापुरा, दादाबाड़ी क्षेत्र में पौधारोपण किया। पहले दिन नीम, गुलमोहर, शीशम, बादाम, एलिस्टोनिया, अमलताश, अशोक आदि प्रजतियों के पोधे लगाए गए है। सुविधा के लिए इन मोबाइल नंबर 9571238278, 9024184884 पर वाटसअप या काॅल कर सकते है।