कोटा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए जारी होने वाली किस्त की एवज में योजना के तकनीकी सलाहकार सत्यनारायण मीणा द्वारा 517 फाइलों पर काम किया गया था। इसमें से वह 400 फाइलों पर राशि भी जारी करवा चुका था तथा दूसरी किस्त की एवज में लाभार्थियों से रिश्वत बटोर रहा था। अब एसीबी (ACB) उसके द्वारा बटोरी गई रिश्वत व अन्य लोगों की भूमिका की जांच में जुटी है।
एसीबी सीआई दलबीर फौजदार ने बताया कि एसीबी को बैंक में आरोपी के चार खातों की जानकारी मिली है। इसकी एसीबी की ओर से सोमवार से जांच शुरू की जाएगी। साथ ही आरोपी से बरामद रुपयों में आरोपी के जवाब नहीं दे पाने के मामले में एसीबी की ओर से न्यायालय के आदेश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कोटा के 468 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
एसीबी की ओर से लाभार्थियों के मकानों के निर्माण में बिना निर्माण राशि उठाने की भी जांच करवाई जाएगी। इसके लिए एसीबी की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कमेटी द्वारा मकानों के निर्माण की जांच भी करवाई जाएगी।