नई दिल्ली। इन दिनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का काफी काफी क्रेज है। सैमसंग से लेकर मोटरोला और हुवावे जैसी कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन ला चुकी है। ऐसे में क्या दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऐपल भी अपना फोल्डेबल फोन लेकर आएगी? रिपोर्ट की मानें तो कंपनी फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पर काम कर रही है।
वहीं एक इंडिपेंडेंट डिजाइनर में फोल्डेबल आईफोन के लुक को दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में हम आपको अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की जानकारी दे रहे हैं। कंपनी सबसे पहले आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च करने पर फोकस करेगी। इस सीरीज के चार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। ये सितंबर या अक्टूबर तक आ सकते हैं। वहीं बात करें फोल्डेबल आईफोन की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 2021 में ला सकती है
कैसा होगा डिजाइन
एक यूट्यूब अकाउंट iOS Beta News ने फोल्डेबल आईफोन की काल्पनिक 3D तस्वीरें जारी की थीं। इसे आईफोन Flip नाम दिया गया था, जिससे ऐपल के फोल्डेबल फोन के लुक का एक अंदाजा हो जाता है। इसका डिजाइन सैमसंग के गैलेक्सी Z Flip जैसा है। फोन बीच में से फोल्ड होता है। इसमें पंच होल फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।
फोन की संभावित कीमत
toms Guide की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कंपनी छोटा और सस्ता फोल्डेबल फोन लेकर आती है तुम इसकी कीमत 1099 डॉलर (करीब 83 हज़ार रुपये) के करीब हो सकती है। वहीं अगर कंपनी इसे गैलेक्सी फोल्ड जैसे लुक में पेश करेगी तो फोन की कीमत काफी ज्यादा रह सकती है।