कोटा में अकादमिक कोचिंग शुरू करने की कलेक्टर से मांग

0
772

कोटा। कोटा कोचिंग एसोसिएशन (अकादमिक) की ओर से मंगलवार को जिला कलेक्टर को अकादमिक कोचिंग शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। मेहता क्लासेज के निदेशक ओमप्रकाश मेहता की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण गत दिन चार महीने से शैक्षणिक संस्थान पूर्णतः बंद है। इन संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। कोचिंग से जुड़े हुए भवन, बिजली कनेक्शन, सफाई का खर्च देना पड़ रहा है।

इसके अलावा अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों को वेतन देने की भी समस्या आ रही है। ऐसे में, बिल्डिंग का किराया समेत बिल का खर्च सरकार के द्वारा माफ करके कोचिंग को शुरू करने को लेकर शीघ्र गाइडलाइन जारी की जाए।