रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 12000 बोरी की रही। लिवाली निकलने और वायदा तेज रहने से धनिया के भाव 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बोले गए। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार समान भावो पर खुले व अच्छी लेवाली के कारण अप-डाउन के साथ समान भावो पर ही बने रहे।
अच्छी लेवाली से हल्के चालू मालो में आज भी भाव 50 रुपये तेज नजर आए। वही बढ़िया बादामी व ईगल मालो में बाजार लगभग समान भावो पर बने दिखाई दिए। धनिए में बाहरी डिमांड भी जोरदार बनी हुई है। ऑल-ऑवर बाजार आज हल्के चालू व पुराने टाइप के मालो में 50 रु की तेजी पर तथा अन्य बढ़िया बादामी व ईगल क्वालिटी के मालो मालो में स्टेंड भावो के साथ मजबूती पर बने हुए रहे। कोटा मंडी मे 5000 बोरी, कुंभराज में 8000 बोरी एवं गोंडल में 20 हज़ार बोरी की आवक रही। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 4700 से 4900 रुपये, ईगल 4950 से 5150 रुपये, स्कुटर 5250 से 5450 रुपये, चालू रंगदार 5700 से 6800 रुपये, बढ़िया रंगदार 7200 से 8400 रुपये एक्स्ट्रा ग्रीन 8800 से 10500 रुपये, स्पेशल 11000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल। मेथी 5000/कलोंजी 18800/ 19000 अजवाइन 12500/से 16000/बोल्ड अजवाइन 18000/19000 रुपए प्रति क्विंटल।
धनिया के बिल्टी भाव :बिल्टी बादामी 5900/6000 ईगल 6200/6300 तथा गुजरात ईगल 6000/ ईगल से ऊंचा 6200/नेट केश 100 प्रति किलो के भाव रहे।