जेसीआई कोटा स्टार की डांस दीवाने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

0
993

कोटा। जेसीआई कोटा स्टार की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता ‘डांस दीवाने’ का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अध्यक्ष श्रेणिक बाफना ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 डॉ. अनुपमा सोनी के द्वारा फेसबुक लाइव पर घोषित किए गए। चेयरपर्सन कविता बाफना ने बताया कि ग्रुप सी स्पेशल एबल्ड किड्स में प्रथम नलिन चित्तौड़ा, द्वितीय श्रुति भार्गव तथा तृतीय स्थान पर नंदनी कश्यप रहे।

उन्होंने बताया कि ग्रुप ए-1 में प्रथम मेषू-ईशान्वी कोचर यूएई से द्वितीय स्थान पर दीप्ति-भूमिका चित्तौड़ा व गीतिका अनाया खंडेलवाल तथा तीसरे स्थान पर नेहा-सदुल सोनी, नेहा न्यासा पवार विजेता रहे। ग्रुप ए-2 में प्रथम संदीप देवांश गुप्ता गुजरात से, द्वितीय अशोक-चर्चिल जैन तथा तृतीय गौतम-तक्ष सिंघवी रहे। इसी प्रकार ग्रुप बी-1 प्रथम नैना-तनवी जैन, द्वितीय स्थान पर दो विजेता रहे मधु-चार्वी गगरानी व श्वेता-कनिष्का महेश्वरी तृतीय स्थान पर दो विजेता रहे। इस दौरान वर्षा-युविका जैन, सीमा-सौम्या छाजेड़ मध्य प्रदेश से अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

जेसीआई कोटा स्टार के प्रतिभागियों में प्रथम, अमृता-गौरांशी गोयल द्वितीय, लवीना-सिद्धि सोनी तीसरे स्थान पर छाया-निष्ठा हाड़ा, रेखा-एकांकी खंडेलवाल विजेता रहे। सभी विजेताओ को ऑनलाइन केश प्राइज दीपक भार्गव द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम चरण के निर्णायक साहिल तरुण जैन एवं स्वप्निल गुप्ता रहे। कार्यक्रम संयोजक राजेश किरण जैन, आशीष डिंपल खंडेलवाल, गौरव पूनम सोनी एवं अनिल सोनल गोयल थे।