लॉन्च से पहले Redmi 9 की कीमत लीक, सामने आए स्पेसिफिकेशंस

0
583

नई दिल्ली। शाओमी के ब्रैंड रेडमी की ओर से बहुत जल्द Redmi 9 सीरीज के नए डिवाइसेज लॉन्च किए जा सकते हैं। इस सीरीज में पहले ही Redmi Note 9, Note 9 Pro और Note 9 Pro Max शामिल हैं। अब बजट सेगमेंट में Redmi 9 और इसके वेरियंट्स इसी महीने लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, वेरियंट्स और पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर सामने आई है। भारत में इसे अग्रेसिव प्राइसिंग के साथ बजट सेगमेंट में लाया जा सकता है।

GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Redmi 9 का स्टॉक तैयार कर रही है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस की सेल जल्द होगी और उससे पहले इसे लॉन्च किया जाना है। पहले अफवाहों में सामने आया था कि इस स्मार्टफोन को 25 जून को लॉन्च किया जाएगा लेकिन सामने आए डीटेल्स इशारा करते हैं कि Redmi 9 उससे पहले ही लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Redmi 9 की कीमत (संभावित)
रेडमी का नया स्मार्टफोन दो वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा और GizmoChina की ओर से इसकी प्राइसिंग भी कन्फर्म की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 149 डॉलर के आसपास (करीब 11,250 रुपये) हो सकती है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लगभग 139 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शंस ग्रीन, सनसेट पर्पल और ग्रे में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 9 के लीक्ड स्पेसिफिकेशंस
नए Redmi 9 स्मार्टफोन में यूजर्स को Mediatek का Helio G80 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा 6.53 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलेंगे। स्मार्टफोन में 50000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा कैमरा का प्लेसमेंट Redmi Note 8 Pro की तर्ज पर बीच में वर्टिकल किया गया है।