कमाई के मामले में वर्ल्ड की टॉप-100 सेलेब्रिटी में अक्षय कुमार शामिल

0
896

मुंबई। फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम है। हालांकि, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई है। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी।

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे।

सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-10 सेलेब्रिटी

सेलेब्रिटीकमाई (रुपए)
काइली जेनर, बिजनेस वूमन (यूएस)4,456 करोड़
कान्ये वेस्ट, म्यूजिशियन (यूएस)1,284 करोड़
रोजर फेडरर, टेनिस प्लेयर (स्विटजरलैंड)803 करोड़
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉलर (इटली)793 करोड़
लियोनेल मेसी, फुटबॉलर (स्पेन)785 करोड़
टेलर पैरी, एक्टर (यूएस)732 करोड़
नेमार, फुटबॉलर (ब्राजील)721 करोड़
होवार्ड स्टर्न, टीवी सेलेब्रिटी (यूएस)679 करोड़  
लेब्रॉन जेम्स, बास्केट बॉल प्लेयर (यूएस)666 करोड़
ड्वेन जाॅनसन, एक्टर (यूएस)660 करोड़

अक्षय पिछले साल भी फोर्ब्स की लिस्ट में अकेले भारतीय थे
अक्षय की दो फिल्में आने वाली हैं। वे रोहित शेट्‌टी की सूर्यवंशी और राघव लॉरेंस की लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगे। हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। पिछले साल सलमान खान बाहर हो गए थे। शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।

फोर्ब्स 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट