CBSE एग्जाम सेंटर को लेकर आई काम की जानकारी, देखें डीटेल

0
773

नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं के बाकी विषयों की परीक्षा को लेकर एक काम का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से बहुत से छात्र अपने गृह स्थानों को लौट गए हैं। ऐसे में वे पहले से आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा सीबीएसई ने बाकी छात्रों के लिए उसी स्कूल में परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है, जहां वे पढ़ रहे हैं। उनको जो परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, वहां परीक्षा नहीं होगी। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम उसी स्कूल में नहीं होते, जहां छात्र पढ़ रहे हैं। उसी जिले में अन्य परीक्षा केंद्र छात्र को आवंटित किया जाता है। लेकिन यह सुविधा कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए दी गई है।

व्यक्तिगत रूप से नहीं बदल पाएंगे एग्जाम सेंटर
छात्र एग्जाम सेंटर बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से कर पाएंगे। वे बोर्ड को एग्जाम सेंटर बदलने के लिए व्यक्तिगत रूप से आग्रह नहीं कर सकते हैं। सीबीएसई किसी नए जिले में बोर्ड से संबद्ध स्कूल में छात्र का एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा। कोई छात्र अगर उसी जिले में एग्जाम सेंटर चाहता है तो ऐसा संभव नहीं होगा। एग्जाम सेंटर में बदलाव की स्थिति में नया एग्जाम सेंटर किसी दूसरे जिले में आवंटित किया जाएगा।

1 से 15 जुलाई तक होंगे एग्जाम
सीबीएसई के बाकी बचे विषयों के लिए परीक्षा की डेटशीट आ चुकी है। बचे हुए पेपर में से मुख्य पेपर की परीक्षा होगी। इसका मतलब यह हुआ कि 10वीं की परीक्षा दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी, बाकी के लिए नहीं। वहीं 12वीं की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी।

लॉकडाउन की वजह से परीक्षाएं स्थगित
कोरोनावायरस महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से देश भर में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद हैं। पूरे देश में परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। सभी राज्यों में पहली से लेकर नौवीं क्लास तक और 11वीं क्लास के छात्रों को परीक्षा के बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट किया गया है।