कोटा में परकोटे के अंदर के बाजार खोलने की अनुमति मिले: माहेश्वरी

0
1021
छावनी क्षेत्र में व्यापारियों की स्क्रीनिंग करते हुए अशोक माहेश्वरी ।


कोटा । छावनी वाणिज्य संगठन की ओर से आज क्षेत्र के बाजार को सेनेटाइजिंग एवं क्षेत्र के व्यापारियों की स्क्रेनिंग की गई। इसका शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्रारा किया गया। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर प्रशासन से परकोटे के अंदर के सभी बाज़ारों को खोलने की अपील भी की।

इस दौरान महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं सचिव यश मालवीय ने सैनिटाइजर टीम के साथ एक-एक दुकान पर जाकर व्यापारियों की स्क्रेनिंग की एवं उनसे ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस रखने की जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अजय चतुर्वेदी एवं छावनी वाणिज्य संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र की एक एक दुकान को सेनेटाइज एवं प्रत्येक व्यापारी की स्क्रैनिंग की गई।

माहेश्वरी ने कहा कि सरकार द्वारा अभी कुछ ही शर्तों के आधार पर ही व्यापार करने की छूट दी है। कोरोनावायरस (coronavirus) अभी भी बहुत तेजी से फैल रहा है जिसको रोकने के लिए सभी व्यापारियों एवं ग्राहकों को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतनी होगी। क्षेत्रीय व्यापार संघो द्वारा अपने-अपने बाजारों को बार-बार सैनेटाइज करवाना होगा।

माहेश्वरी ने कहा कि सभी बाजारों को सेनेटाइज एवं व्यापारियों की स्क्रीनिंग के लिए व्यापार संघो को पाबंद किया जाएगा। उन्होंने छावनी वाणिज्य संगठन द्वारा स्वयं इस मुहिम की सराहना करते हुए पूर्व पार्षद अजय चतुर्वेदी, अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष दीपक बुलिया छावनी मंडल के अध्यक्ष मदन प्रजापति, योगेश गुप्ता, पंकज प्रजापति द्वारा इसकी कमान संभालकर एवं देखभाल करने की सराहना की।

माहेश्वरी ने कहा कि जब तक हम स्वयं जागरूक नहीं होंगे, आम जनता को कैसे जागरूक करेंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में स्थित यू मार्केट केनाल रोड गुमानपुरा को कल से खोला जाएगा। उन्होंने यू मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद को पूरे मार्केट को सेनेटाइज करने के बाद ही मार्केट खोलने की सलाह दी है।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर से बताया कि पिछले 60 दिनों से लगातार बाजार बंद रहने से कोटा का व्यापार पूरी तरह से तबाह हो गया है। कई व्यापार संघ बार-बार परकोटे के अंदर के बाज़ारों को खोलने की अपील कर रहे हैं कि जहां पर कोरोनावायरस का कोई सक्रमंण नहीं है प्रशासन वहां बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करे। व्यापारी पुलिस एवं जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने को तैयार है।