सफलता के गुर विषय पर वेबिनार आज, पीएम भारद्वाज होंगे मुख्य वक्ता

0
1125

कोटा। ज्ञानद्वार एज्युकेशन सोसायटी और ISTD कोटा चैप्टर की ओर से शुक्रवार शाम 5.30 बजे जूम प्लेटफॉर्म पर एक वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसका विषय सफलता के मंत्र राष्ट्रीय मोटिवेशनल गुरु पी एम भारद्वाज के संग रखा गया है।

कोटा ज्ञानद्वार की संस्थापक अनिता चौहान ने बताया कि वेबिनार के माध्यम से ते लॉकडाउन के दौरान भी ज्ञान आपके द्वार लाने की मुहिम को जारी है। इस वेबिनार के माध्यम से कोविड- 19 (covid-19) के साथ अपने आत्मविश्वास को डिगाये बिना सफलता कैसे प्राप्त करें, इसके गुर बताये जाएंगे ।

राजस्थान में आईएल समेत 4 सार्वजनिक उपक्रमों के CMD रह चुके एवं वर्तमान में भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक पीएम भारद्वाज इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। भारद्वाज को धार्मिक ग्रंथों से शिक्षाओं की पृष्ठभूमि के साथ दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को हल करने में विशेषज्ञता हासिल है। साथ ही प्रबंधन सिद्धांतों को धर्म और वैदिक अवधारणाओं के साथ सिखाने में भी पारंगत हैं।

वेबिनार के मॉडरेटर प्रो पीके शर्मा एवम होस्ट अनिता चौहान होंगी। वेबिनार को निशुल्क रखा गया है। आम व्यक्ति इसे अटेंड कर लाभान्वित हो सकते हैं। अभी तक कुल 150 निशुल्क रजिस्ट्रेशन कोटा, मुम्बई, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, सूरत, चित्तौड़गढ़, विशाखपट्नम, हैदराबाद, देहरादून, लखनऊ, एवं इलाहाबाद आदि शहरों से हो चुके हैं।

कैसे अटेंड करें वेबिनार
वेबिनार अटेंड करने के लिए प्रतिभागियों को ज़ूम एप्लिकेशन को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर डाउनलोड एवम इनस्टॉल करना होगा। जॉइन मीटिंग में जाकर मीटिंग ID 739 9513 3306 और पासवर्ड 8RAaD दर्ज करना होगा।