नई दिल्ली। लंबे समय के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) मंगलवार से यानी 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन (Special trains) चलेंगी। हालांकि श्रम दिवस से शुरू की गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। ट्रेनों के रूट और टाइम-टेबल से जुड़ी जानकारी जरूरी है, ताकि लॉकडाउन में आपको या आपके किसी अपने के लिए सफर जरूरी हो तो कर सके।
स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए ट्रेन का वैध टिकट होना जरूरी है। स्टेशन पर हुई जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाये जाने के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्री को स्टेशन और परी यात्रा के दौरान मास्क लगाना और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना जरूरी होगा। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए सात दिन पहले (एडवांस) टिकट लिया जा सकता है। टिकट केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप से बुक किया जा सकता है। किसी रेलवे रिजर्वेशन एजेंट को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है।
टिकट कैंसिलेशन को हतोत्साहित करने के लिए नियमों को सख्त बनाया गया है इसके तहत टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसद किराए की राशि काट ली जाएगी। टिकट कैंसिलेशन भी 24 घंटे पहले कराना होगा।पहले दिन यानी 12 मई को राजधानी दिल्ली से कुल 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। आइए जानें क्या होगा टाइम टेबल।
नीचे देखें उन ट्रेनों की लिस्ट, जिन्हें स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाए जाने का प्रस्ताव है