रामगंजमंडी में धनिया 125 रुपये क्विंटल मंदा बिका

0
752

रामगंजमंडी। स्थानीय मंडी में मंगलवार को धनिया की करीब 13000 बोरी की आवक रही। कमजोर उठाव से धनिया के भाव 100 से 125 रुपये क्विंटल मंदा रहा। भाव इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी 5100 से 5200 रुपये क्विंटल, ईगल 5350 से 5550 रुपये क्विंटल स्कुटर 5650 से 6000 रुपये क्विंटल, रंगदार 6400 से 8000 रुपये क्विंटल, एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 11500 रुपये क्विंटल, स्पेशल 12500 से 15000 रुपये क्विंटल बिका।

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार बाजार आज शुरुआत में समान पोजिशन पर ही खुले थे, लेकिन बाद में 100 रुपये क्विंटल मन्दे रहे। बादामी, ईगल, स्कुटर, बेस्ट व एक्स्ट्रा ग्रीन मालो में बाजार 200 से 300 रुपये क्विंटल की मंदी रही। धनिये में आवको की बढ़त के अनुरूप लेवाली कमजोर रही। जिसका असर साफ दिखाई दिया।

बाहरी डिमांड भी कमजोर बनी हुई है। कल देर शाम मौसम के अचानक बिगड़ने से हवा के साथ हल्की बारिश भी हुई, लेकिन आज मौसम सुबह से ही साफ बना रहा । ऑल-ऑवर बाजार आज बादामी, ईगल, स्कुटर मालो में 100 से 125 रु तथा बेस्ट क्वालिटी के रंगदार मालो में 200 से 300 रुपये क्विंटल की मंदी के साथ कमजोरी पर बने रहे।