कोटा व्यापार महासंघ की टीम कर रही जान जोखिम में डाल कर सेवा

0
1353

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की टीम जब से शहर में लॉक डाउन हुआ है, तब से बिना रुके, बिना थके अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए एक सच्चे योद्धा की तरह लगातार भूखों को भोजन और राशन किट पहुंचाने का काम कर रही है। आज कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जो शहर में कोरोना का सबसे हॉट स्पॉट है, वहां जाकर अपनी सेवाएं दी है।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य हरीश प्रजापति एवं ट्रक रिपेयरिंग वर्कशॉप एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह एवं सचिव सोहनलाल डगं ने आज स्वयं कैथूनीपोल थाने के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों को 40 राशन की किट एवं 500 खाने के पेकेट वितरित किए। अन्य क्षेत्रो में 60 राशन के किट और 500 खाने के पैकेट महासंघ की तरफ से बांटे।

महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पुराने शहर के कई व्यापार संघो के पदाधिकारियों के उनके पास फोन आ रहे थे कि उनके क्षेत्र में कई लोगों के पास राशन खत्म हो चुका है और वह काफी परेशान हैं उन्हें कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल रही है।

इस पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी सुनीता डांगा से बात की। जिन्होंने वहां जाने की इजाजत देकर सहयोग किया। साथ ही कैथूनीपोल थाना अधिकारी संदीप विश्नोई ने भी सहयोग करते हुए पुलिस के सहयोग से सोशल डिस्टेंस रखते हुए वहां जाकर जरूरतमंदों को 40 राशन किट एवं 500 पैकेट खाने के महासंघ की ओर से वितरित किए गए।

आज ट्रक रिपेयरिंग वर्कशॉप के अध्यक्ष हरविंदर सिंह एवं सचिव सोहनलाल डंग,एवं आजाद भाई ,इरशाद भाई द्रारा संस्था की ओर से 1000 खाने के पैकेट एवं 50 राशन के किट संतोषी नगर विज्ञान नगर विस्तार योजना रामचंद्रपुरा भोई मोहल्ला बंगाली कॉलोनी छावनी क्षेत्र में वितरित किए गए। पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन सचिव रमेश आहुजा, सुरेश जैन, ओम लालवानी एवं श्याम चावलानी के द्वारा भोजन शाला में सहयोग करके सुबह-शाम 950 भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए गए।

सुन्दर विहार विकास समिति के अध्यक्ष वीके मेहरा ,ओम गट्टानी एवं इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी के अध्यक्ष छुटनलाल शर्मा सचिव अशोक लड्डा द्वारा 450 पेकेट, हाडोती ग्रामीण उद्योग संघ के प्रेमचंद जैन एवं विट्ठलदास मूंदड़ा द्वारा 500 पेकेट एवं 100 राशन के किट, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसियेसन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव राजू द्वारा 1200 पेकेट वितरित किए गए।

कोटा सा मिल एंड प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष बंसीलाल साधवानी एवं सचिव शंकर लाल द्वारा 800 पैकेट, कोटा मोटर ट्रू वैल्यू डीलर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं सचिव विनोद गौतम द्वारा 500 पैकेट कोटा रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह सोलंकी एवं सचिव जसवंत सिंह द्वारा 500 पैकेट शहर के कई क्षेत्रो में जरूरतमन्दो को वितरित किये गये।

राजनीतिक दल इनसे प्रेरणा ले
lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live कोटा व्यापार महासंघ की इस टीम और उससे जुड़े सभी संगठनों के योद्धाओं को सलाम करती है। इस टीम का नेतृत्व संभाल रहे अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी की सबसे खास बात यह है कि वह राजनीति से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के निस्वार्थ अपनी सेवा दे रहे हैं। राजनीतिक दलों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।