कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने ऑनलाइन व्यापार को लॉकडाउन में परमिशन देने पर ट्वीट कर केंद्र सरकार के सामने आपत्ति जताई है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान देशभर के सभी छोटे बड़े व्यापारी चालीस दिनों तक अपने कारोबार बंद रखकर सरकार को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिसका सरकार ने यह सिला दिया है ऑनलाइन व्यापार को परमिशन देकर। जो ना सरकार को चंदा देते हैं, ना जनता को सहयोग कर रहे हैं।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल ‘विचित्र’ ने केन्द्र सरकार के वित्तमंत्री और वाणिज्य उद्योग मंत्री को ट्वीट करके अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
जैन एंव माहेश्वरी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों की मुसीबत में राहत के दूत बनकर आए हैं ये गली मोहल्ले के छोटे छोटे व्यापारी। इन्होंने ही अपने देश धर्म का पालन करते हुए आम जन को राहत सामग्री पहुंचाई। पीएम को चंदा दिया और इनके साथ ही ऐसा व्यवहार क्यो ? यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। व्यापारी वर्ग की दुखती रग पर हाथ रखने की बजाय केंद्र सरकार व्यापारियों को राहत दे और अपने फैसले पर शीघ्र पुनर्विचार करे।