व्यापार महासंघ की सक्षम के घर से खाने के दो-दो पैकेट की योजना पर अमल

0
820

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने सक्षम के घर से खाने के दो-दो पैकेट की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। कोटा टाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम मंत्री को दो पैकेट घर घर एकत्रित करने वाली टीम का संयोजक बनाया गया है। उन्होंने दादाबाड़ी बसंत बिहार तीन बत्ती क्षेत्र में कोचिंग छात्रों को यह पैकेट बांटे। उन्होंने बताया कि लोक डाउन के लंबे समय को देखते हुए यह व्यवस्था एक सार्थक प्रयास साबित होगी।

कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर बुधवार को 6560 खाने के पैकेट एवं 200 राशन के किट बांटे गए। दो पैकेट प्रति परिवार के तहत आज 180 परिवार जुडे। महासंघ की पहल पर चलाए जा रहे मिशन किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा के तहत इंद्रा विहार विकास सोसायटी ने भी इसकी शुरुआत की। सोसायटी के अध्यक्ष छुट्टन लाल शर्मा एवं सचिव अशोक लड्ढा ने बताया की सोसाइटी ने प्रति परिवार दो दो पैकेट बनवाये।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि सुंदर विहार विकास समिति एवं इंन्द्रा विहार विकास सोसायटी ने तलवंडी एवं इंन्द्रा विहार के 180 परिवारों ने 360 पैकेट भोजन बनाकर महासंघ की टीम को वितरण के लिए सौंपे।

महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि लोकडाउन 3 मई तक बढाये जाने के बाद भी महासंघ की पहल पर कई लोग एवं संस्थाएं इस मानव सेवा से जुड़ते जा रहे हैं। हमारा प्रयास है यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। कोटा खल पशु आहार समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि 23 दिन तक खल चुरी व्यवसायियों ने बहूत सहयोग दिया। अब महासंघ की पहल पर पुनः महावीर सेवा समिति में भोजनशाला शुरू कर दी गई है जिसका संचालन अब पुरानी धानमंडी थोक व्यापार संघ के द्वारा किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि 1200 भोजन के पैकेट मेडिकल कॉलेज संतोषी नगर आरकेपुरम श्रीनाथपुरम रंगबाड़ी अजय नगर खड़े गणेश जी क्षेत्र में बांटे गए। इसी प्रकार भामाशाह मंडी मेन रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश गोयल खादी ग्राम उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेंद्र जैन हाडोती ग्रामीण उद्योग संघ के प्रेमचंद जैन एवं विट्ठलदास मुंदड़ा, कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके गुप्ता सचिव हरीश प्रजापति द्वारा औद्योगिक क्षेत्र डकनिया स्टेशन, भामाशाह मंडी मेन रोड, प्रेम नगर डीसीएम रानपुर क्षेत्र में 1800 भोजन के पेकेट एवं 150 राशन के किट का वितरण किया गया।

इनके द्वारा भामाशाह मण्डी क्षेत्र में बाहर से आने वाले किसानों एवं मजदूरों को भी भोजन के लिए आग्रह किया गया। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसियेसन सोसायटी के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा सचिव राजू द्वारा 1200 पेकेट, लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक जैन सचिव मुकेश खंडेलवाल द्वारा 500 पैकेट फेडरेशन आफ टीवी ट्रेडर्स के अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, सचिव सुखविंदर सिंह द्वारा 500 पैकेट, माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष हरविंदर सिंह एवं सचिव राजीव पाटनी द्वारा 500 पैकेट, मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल एवं सचिव हेमंत जैन द्वारा 500 पैकेट, सुंदर विहार विकास समिति एवं इंदिरा विहार विकास समिति सोसायटी की ओर से 360 भोजन के पैकेट कोटा के कई क्षेत्रों में वितरित किए गए।

यू मार्केट व्यापार संघ केनाल रोड के अध्यक्ष शाहिद मोहम्मद द्वारा कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में भोजन राशन एवं दूध वितरण की व्यवस्था में सहयोग दिया गया। शिवपुरा हनुमान नगर श्याम नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पारेता ने 50 आटे के कट्टे शिवपुरा श्याम नगर मे जरूरतमन्दो को वितरित किए। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने इस स्कीम को सभी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चालू करवाने के लिए सहयोग देने का आह्वान किया।