कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद थमने का ही नाम नहीं ले रही है। शहर में बुधवार को 26 मामले सामने आए है। अब ये आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है। ये सभी निवासी मकबरा और चंद्रघटा निवासी हैं। जयपुर और जोधपुर के बाद कोटा में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए है।
बुधवार सुबह 9 बजे की रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दोपहर 2 बजे की रिपोर्ट में 19 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। सभी मरीज चंद्रघटा के रहने वाले है। इनमें 14 पुरुष और पांच महिलाएं है। मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.विजय सरदाना ने इसकी पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि कोटा में दो हॉटस्पॉट बने हुए है। एक मकबरा और दूसरा तेलघर क्षेत्र है। यहां से लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।
शहर में सबसे पहले स्टेशन के पास भीमगंज मंडी थाना इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की शुरुआत हुए थी। जहां एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी। मृत्यु के बाद आई जांच रिपोर्ट से कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके परिवार के लोगों की जांच की तो नौ लोग पॉजिटिव निकले। बाद में इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया।
अगले दिन घंटाकर के पास चंद्रघटा इलाके में कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई। तब से लगातार वहां कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। उधर भी मकबरा, कैथूनीपोल और रामपुरा थाना इलाके में कर्फ्यू लगा रखा है। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटव इसी इलाके में हैं।
कोरोना पॉजीटिव घरों का कचरा अलग एकत्र होगा
नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली और सफाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्राधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजीटिव पाए गए घरों का कचरा पृथक रूप से संग्रहित किया जाएगा। उनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट के संवेदक के माध्यम से कराया जाए।