वोडाफोन-आइडिया के हर रिचार्ज पर वापस मिलेंगे पैसे

0
1167

नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज से कमाई करने का मौका दिया है। कंपनी के ग्राहक अब रिचार्ज पर 6 पर्सेंट तक का कैशबैक पा सकते हैं। दरअसल Vodafone Idea ने रिचार्ज फॉर गुड नाम के नए प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य कोरोना लॉकडाउन के दौरान ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को रिचार्ज सुविधा पहुंचाने का है। इस ऑफर की शुरुआत 9 अप्रैल 2020 से हो गई है और यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक चालू रहेगा।

क्या है Recharge For Good?
इस प्रोग्राम के तहत, वोडाफोन-आइडिया ग्राहकों को अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या कंपनी के किसी अन्य ग्राहक का रिचार्ज करने पर 6 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा। चूंकि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए फिलहाल लॉकडाउन लगा है, ऐसे में बड़ी संख्या में ग्राहक ऐसे हैं जो अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज नहीं करा पा रहे। वोडाफोन-आइडिया का यह ऑफर इसी तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है।

इस तरह पाएंगे कैशबैक
अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया सब्सक्राइबर हैं और इस कैशबैक ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले My Vodafone ऐप या My Idea ऐप में लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप जब भी कंपनी के किसी ग्राहक का रिचार्ज करेंगे तो आपको 6 फीसदी तक का कैशबैक दिया जाएगा। इस कैशबैक का इस्तेमाल अगले रिचार्ज के दौरान किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां- भारती एयरटेल और रिलायंस जियो भी इसी तरह की स्कीम अपने ग्राहकों के लिए ला चुकी हैं।