लॉकडाउन के कारण दालों में स्टॉक तंगी, आपूर्ति बढ़ाएगा नेफेड

0
830

नई दिल्ली। लॉक डाउन के चलते ठप्प पड़े उत्पादन से बाजार में दालों की कमी बताई जा रही है। सरकार ने आपूर्ति श्रृंखला की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नेफेड को अपने स्टॉक के दलहन की बिक्री बढ़ाने के लिए कहा है। मंडिया बंद होने, श्रमिकों की किल्लत और परिवहन सुविधाओं के अभाव में दाल मिलें कच्चे माल की कमी का सामना कर रही हैं।

नेफेड के मार्फत दलहन आपूर्ति बढ़ती है तो दालों की आपूर्ति में अगले एक हफ्ते में सुधार हो सकता है। देश भर की अनाज मंडियां बंद होने से मिलों को कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है, जिससे दाल मिलें 40 फीसदी से भी कम क्षमता के साथ काम कर रही हैं।

21 दिन की देशव्यापी बंदी से आवश्यक और गैर-आवश्यक जिंसों की ढुलाई भी ठप हो गई है। हालांकि जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की अनुमति से करने की छूट दी गई है, इसके बावजूद दालों की आपूर्ति बाधित हो रही है। तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत को देखते हुए सरकार ने मंडियों को कुछ शर्तों के साथ परिचालन की अनुमति दी है। मध्य प्रदेश में सभी जगह मंडियां बंद है।