नयी दिल्ली। वायदा कारोबार में सरसों और सोयाबीन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे होने के कारण शुक्रवार को स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, बिनौला जैसे देशी हल्के तेलों के भाव नीचे बोले गये। मलेशियाई एक्सचेंज में गिरावट के कारण कच्चा पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि एक ओर सरसों का एमएसपी पहले के 4,200 रुपये क्विन्टल के स्थान पर अब एक अप्रैल से प्रति क्विन्टल 4,425 रुपये लागू हो गया है। वहीं वायदा कारोबार में सटोरियों की कटान से सरसों के भाव लगातार टूट रहे हैं। जयपुर के वायदा कारोबार में सरसों के मई, जून अनुबंध की बोली 3,990 रुपये बोली जा रही है, ऐसे में जिन किसानों को प्रति क्विन्टल सरसों के लिए लगभग 4,200 की लागत आई है, उन्हें अपनी लागत निकालने में मुश्किल आ रही है।
कंडीशन’ की वजह से किसानों को इसमें से भी लगभग 3,500 रुपये ही प्राप्त होंगे क्योंकि मंडी शुल्क, वारदाना और सरसों से कम तेल प्राप्ति होने पर किसानों के पैसे और काटे जायेंगे। कोरोना वायरस संकट के बीच किसानों को भी सटोरियों की कटान से नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य अब दूर की कौड़ी लगने लगा है। पामोलीन एवं पाम तेलों की मांग न होने से इनकी कीमतों में गिरावट रही है। शुक्रवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 4,180 – 4,225 रुपये। मूंगफली दाना – 4,800 – 4,825 रुपये। वनस्पति घी- 985 – 1,190 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,900 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,935 – 1,980 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,365 – 1,515 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,415 – 1,560 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 6,300 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,900 रुपये। पामोलीन कांडला- 7,100 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- 4,000 लूज में 3,700–3,750 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,380 रुपये