नई दिल्ली। मोटोरोला ने फरवरी में मोटो जी8 पावर स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अमेरिका में इस हैंडसेट को मोटो जी पावर नाम से बेचा जा रहा है। लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अब इसी सीरीज में मोटो जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन पेश किया है। Moto G8 Power Lite की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई बड़ी डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे। इसके अलावा हैंडसेट में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
Moto G8 Power Lite: कीमत और उपलब्धतामोटो जी8 पावर लाइट को मैक्सिको और जर्मनी में 169 यूरो (करीब 13,900 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को लैटिन अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया समेत दूसरे बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। फोन रॉयल ब्लू और आर्किटिक ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
Moto G8 Power Lite: स्पेसिफिकेशन्स
मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी मैक्स विज़न पैनल दिया गया है। वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाली एचडी डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट स्प्लैश रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आता है। मोटो जी8 पावर लाइट का डाइमेंशन 164.94 x 75.76 x 9.2 मिलीमीटर है। इसका वजन करीब 200 ग्राम है।
मोटो जी8 पावर लाइट में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो मोटो जी8 पावर लाइट में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है।
फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ पीडीएएफ वाला 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा ड्यूल कैमरा बोकेह, फेस ब्यूटी, एचडीआर, गूगल लेंस जैसे फीचर्स सपॉर्ट करता है।
फोन में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो एचडीआर फेस ब्यूटी और बोकेह विडियो सपॉर्ट करता है। फ्रंट व रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट मिलता है।
जी8 पावर लाइट को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी8 पावर लाइट 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के रियर पर कंपनी का लोगो है जिसमें फिंगरप्रिंट रीडर है।