मुंबई। दर्शकों द्वारा थ्रिलर्स को कैसे देखा जाता है और ये बॉक्स ऑफ़िस पर कैसे धमाल मचा सकते हैं इसकी कमान अपने हाथों में रखने वाले विक्रम भट्ट ने इस विधा में हमेशा अपना सिक्का जमाया है फिर चाहें वह कोई भी माध्यम हो – फ़िल्म या वेब सिरीज़। उनकी थ्रिलर्स की सूची में एक और नाम जुड़ गया है – MX की ओरिजिनल सिरीज़ Naked का, जो अब एंटरटेंमेंट प्लैटफॉर्म MX Player पर लाइव है।
एक पॉर्न स्टार, एक ईमानदार ऑफ़िसर, एक हाई प्रोफ़ाइल मर्डर केस और एक मोहक संदिग्ध – विक्रम भट्ट ऐसा थ्रिल बनाने से कभी नहीं चूकते जिसकी कोई तुलना न हो सके। MX Player ने अभी इसका ट्रेलर ज़ारी किया और यह आपको निश्चित तौर पर सोचने पर मजबूर कर देगा।
होटल व्यवसायी ऋषभ मेहता का क़त्ल हो जाता है। एक नेक पुलिसवाला, सूरज कदम (आर्यमान सेठ द्वारा अभिनीत) केस की जांच शुरू करता है और मिलता है केस की प्रमुख संदिग्ध नताशा कामरा (सुपर्णा मोइत्रा द्वारा अभिनीत) जो एक पॉर्न स्टार है। लेकिन क्या सबकुछ वैसा ही है जैसा दिखता है? नताशा दोषी है या नहीं?
कभी-कभी सच एक खुले (Naked) भ्रम से अधिक कुछ नहीं होता। रहस्य से भरा इसका प्लॉट शुरू से ही पेचीदा है। इसपर टिप्पणी करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा, ‘’यह सिरीज़, पाप, गुनाह और अवसादों से भरा रहस्य है जिसे देखते हुए आप और देखना चाहेंगे।
सुपर्णा और आर्यमान की जुगलबंदी बेहतरीन है और यह इस सिरीज़ को नये आयाम तक ले जाती है।’’क्या सूरज असली क़ातिल का पता लगा सकेगा? क्या नताशा सच में दोषी है या वह आसान मोहरा है? अनूपम संतोष सरोज द्वारा निर्देशित 10 एपिसोड की यह सिरीज़ लाइव है सिर्फ़ MX Player पर। देखें सभी एपिसोड फ़्री में –