PM-CARES फंड के लिए देश के उद्योगपतियों ने खोला खजाना

0
640

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की अपील पर देश के तमाम उद्योगपति सामने आए और अब तक सैकड़ों करोड़ का फंड इकट्ठा हो चुका है। तमाम मंत्रालयों की तरफ से भी योगदान दिए जा रहे हैं। रेलवे ने 151 करोड़ दिया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेना और रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी एक-एक दिन की सैलरी देने का फैसला किया है। यह रकम करीब 500 करोड़ रुपये होगी।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ का दान किया है। टाटा संस ने अलग से 1000 करोड़ रुपये दिए हैं। कुल मिलाकर टाटा की तरफ से अब तक 1500 करोड़ रुपये आए हैं। टाटा संस ग्रुप की सभी कंपनियों को फंड करती है और टाटा ट्रस्ट का टाट संस में करीब 76 फीसदी हिस्सेदारी है। वैसे भी टाटा ट्रस्ट हर साल करीब 1200 करोड़ रुपये समाज सेवा में खर्च करता है। इसके अलावा टाटा ग्रुप का ताज होटल मुंबई के बीएमसी अस्पतालों में मरीजों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को मुफ्त में खाना खिला रहा है।

पेटीएम ने शनिवार को कहा कि उसका ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम केयर्स) में 500 करोड़ रुपये का योगदान देने का लक्ष्य है। पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेटीएम का वॉलेट, यूपीआई और पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके पेटीएम के जरिए दिए गए हर योगदान या अन्य किसी भी भुगतान के लिए कंपनी अतिरिक्त 10 रुपये का योगदान देगी।

फोनपे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए 100 करोड़ रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल कर उसके ऐप से 30 अप्रैल 2020 तक पीएम केयर्स में जितने उपभोक्ता दान करेंगे, वह हर उपभोक्ता के बदले 10-10 रुपये का अपनी ओर से योगदान देगी। कंपनी ने कहा, ‘कुल मिलाकर वह अधिकतम 100 करोड़ रुपये का योगदान देगी।’ इससे पहले प्रतिस्पर्धी कंपनी पेटीएम ने शनिवार को इसी तरह की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 500 करोड़ रुपये के योगदान की बात की थी।

अडाणी फाउंडेशन ने इस फंड के लिए 100 करोड़ रुपये का दान दिया है। ग्रुप की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि वह इसके अलावा भी अन्य रिसोर्स से सरकार और देश की जनता का मदद करेगी। जेएसडब्ल्यू समूह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता देगा। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाला समूह इस वित्तीय सहायता के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरण भी मुहैया कराएगा और इसके कर्मचारी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक दिन का वेतन दान करेंगे।

जेएसडब्ल्यू समूह ने एक बयान में कहा, ‘मौजूदा कोविड-19 संकट के मद्देनजर जेएसडब्ल्यू समहू ‘आपातकालीन स्थिति में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (पीएम-केयर्स कोष) में 100 करोड़ रुपये देगा।कोटक महिन्द्रा बैंक और इसके चेयरमैन उदय कोटक ने 25-25 करोड़ रुपये का दान दिया है।

Cello ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में 3.5 करोड़ रुपये का दान दिया है। ओसवाल ग्रुप के मोतीलाल ओसवाल ने इस फंड के लिए 5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी 11 करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बाहुबली एक्टर प्रभास ने 4 करोड़ और वरुण धवण ने 30 लाख रुपये दिए हैं। क्रिकेटर सुरेश रैणा ने भी 52 लाख रुपये दान दिया है। इसमें 31 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड के लिए और 21 लाख रुपये यूपी सरकार राहत कोष में दिया गया है।