राहत पैकेज के ऐलान के बाद सेंसेक्स 1410 और निफ्टी 335 अंक उछल कर बंद

0
692

मुंबई। गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा। बढ़त के साथ शुरू हुआ बाजार बढ़त के साथ ही बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 1500 अंक का उछाल देने को को मिला। सेंसेक्स ने 1410.99 अंक या 4.94% की बढ़त के साथ 29,946.77 पर और निफ्टी ने 335.70 अंक या 4.04% की बढ़त के साथ 8,653.55 पर कारोबार खत्म किया।

आज बाजार को ऊपर उठाने में सरकार द्वारा दिए गए 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का बड़ा रोल रहा। साथ ही, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर की तेजी भी बाजार के लिए फायदेमंद रही। बता दें कि बुधवार को भी बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 1861.75 अंकों की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी 516.80 पॉइंट की बढ़त के साथ 8,317.85 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।

बाजार में बढ़त की वजह

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।
  • कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है।

बीएसई पर करीब 31 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 112 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,449 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,508 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 770 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 12 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 368 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 275 कंपनियों के शेयर में अपर और 310 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 47.33% तक बढ़त
बुधवार को बढ़त के साथ बंद होने वाले बैंकिंग सेक्टर में लगभग 50 प्रतिशत तक तेजी दिखी। ट्रेडिंग के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47.33% तक उछाल आया। बाजार को ऊपर ले जाने में आज बैंकिंग सेक्टर का अहम योगदान रहा है।

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक47.33%
एक्सिस बैंक18.69 %
सिटी यूनियन बैंक5.24%
कोटक बैंक6.50%
RBL बैंक7.52%
HDFC बैंक7.07%
ICICI बैंक10.47%
फेडरल बैंक14.99%
SBI बैंक3.74%

ऑटो सेक्टर में 21.19% तक बढ़त

ऑटो सेक्टरबढ़त (%)
अशोक लेलैंड21.19%
हीरो मोटोकॉर्प8.29%
अमरा राजा बैटरी8.06%
बजाज ऑटो7.11%
बॉश लिमिटेड6.32% 
मदरसन सुमी सिस्टम5.36%