जयपुर। पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। अब राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को वैट बढ़ाकर महंगाई से मार दिया है। यह दोनों ही सरकारी लूट है।राज्य सरकार ने शनिवार देर रात प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार-चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार पेट्रोल पर वैट 30 से बढ़ा कर 34 प्रतिशत और डीजल पर 22 से बढ़ा कर 26 प्रतिशत कर दिया गया है।
हाल ही केन्द्र सरकार ने भी पिछले सप्ताह ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जानकारों के अनुसार अब राज्य की ओर से वैट दरों में बढ़ोतरी के चलते वाहन ईंधन के दामों में 2 से 2.5 रुपए प्रति लीटर क बढ़ोतरी और संभावित है। राजधानी में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें 73.35 रुपए और डीजल की 67.13 रुपए प्रति लीटर रहीं।
लॉक डाउन के बीच जनता पर पड़ी मार
इससे पहले शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। इस फैसले के बाद लॉक डाउन के बीच जनता पर बड़ी मार पड़ गई है।