कोटा। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 30 मार्च तक निजी स्कूल खोले गए तो कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करके ऐसे विद्यालयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है।
डीईओ माध्यमिक गंगाधर मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार व जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी स्कूलों को 30 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए, लेकिन देखने में आ रहा है कि निजी स्कूल संचालक इसकी पालना नहीं कर रहे। यदि किसी स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने शिकायत की है कि वहां बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा भी अन्य कक्षाओं की परीक्षा भी ली जा रही है। कई निजी स्कूल भी परीक्षा ले रहे हैं। एडवाइजरी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।