नई दिल्ली। रेनॉ (Renault) ने अपनी पॉप्युलर SUV कार रेनॉ डस्टर (Renault Duster) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कार के BS6 वर्जन की कीमत से भी कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। BS6 इंजन वाली रेनॉ डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार RXE, RXS, और RXZ तीन वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। कार के टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है। आपको बता दें कि रेनॉ और मारुति पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी अपने डीजल मॉडल्स को BS6 इंजन में अपग्रेड नहीं करेगी।
नई डस्टर: इंजन और पावर
रेनॉ डस्टर 2020 में 1.5 लीटर, फोर सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 105bhp पावर और 142Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही डस्टर
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ रही डस्टर इस कार को पहले से ज्यादा पावरफुल और लेटेस्ट इंजन मिलने जा रहा है। कंपनी ने बताया कि Renault Duster अब 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन में टर्बोचार्जिंग और डायरेक्ट इंजेक्शन जैसे फीचर्स होंगे।
मिलेगा 1.3 लीटर BS6 पेट्रोल इंजन
कंपनी फरवरी में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो 2020 में दो नए टर्बो इंजन- 1.0 लीटर और 1.3 लीटर पेश किए थे। यहीं कंपनी ने ऐलान किया था कि 1.3 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल रेनॉ डस्टर एसयूवी में किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था।
पहले से ज्यादा पावरफुल होगा इंजन
यह 1.3 लीटर, चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन 153bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका सीधा मतलब है कि कार की पावर करीब 48bhp और टॉर्क 108 Nm बढ़ जाएगा। वर्तमान रेनॉ डस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
कार के लुक में कोई बदलाव नहीं
लुक के मामले में कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी पहले ही एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट कर चुकी है। फेसलिफ्ट डस्टर को फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई थी।