थोक महंगाई दर फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी पर आई

0
490

नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं और सब्जियों के दाम घटने से फरवरी 2020 में थोक महंगाई दर घटकर 2.26 फीसदी पर आ गई। यह बात सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े से सामने आई। जनवरी में थोक महंगाई की दर 3.1 फीसदी थी। एक साल पहले यानी फरवरी 2019 में थोक महंगाई की दर 2.93 फीसदी पर थी।

खाद्य महंगाई दर 7.79 फीसदी
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर फरवरी में 7.79 फीसदी दर्ज की गई। यह दर एक महीने पहले यानी जनवरी 2020 में 11.51 फीसदी थी। प्याज की महंगाई दर घटकर 162.30 फीसदी पर आ गई, जो एक महीने पहले 293.37 फीसदी थी। आलू की महंगाई दर घटकर 60.73 फीसदी रह गई, जो जनवरी में 87.84 फीसदी थी।

इस साल अब तक की औसत थोक महंगाई दर 1.92 फीसदी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक (अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 तक) की औसत महंगाई दर 1.92 फीसदी दर्ज की गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.75 फीसदी थी।