रिकॉर्ड गिरावट के बाद टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 4.2 लाख करोड़ की कमी

0
637

नई दिल्ली। बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के कारण सप्ताह में टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 4.2 लाख करोड़ की कमी आई। सबसे ज्यादा असर टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऊपर पड़ा। वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के कारण बीएसई भी दबाव में रहा। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 3,473 अंक नीचे गिरा। टीसीएस का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ गिरकर 6.78 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1.03 लाख करोड़ कम होकर 7.01 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का वैल्यूएशन 41,315 करोड़ रुपए कम होकर 2.73 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी के वैल्यूएशन में 34,919 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 5.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनीलिवर का मार्केट कैप 33,208.35 करोड़ रुपए कम होकर 4.40 लाख करोड़ रुपए हो गया।

कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में 30,931.1 करोड़ रुपए की कमी आई। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 25,098.54 करोड़ रुपए कम होकर 2.89 लाख करोड़ रुपए हो गया। बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में 16,320,81 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 2.37 लाख करोड़ पर आ गया। भारती एयरटेल का एमकैप 13,611.62 करोड़ रुपए कम हुआ।