प्रवर्तन अधिकारी व सूचना सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े

0
719

झालावाड़। प्रवर्तन अधिकारी प्रशांत यादव और सूचना सहायक रविंद्र बैरवा को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। एसीबी द्वारा झालावाड़ जिला रसद अधिकारी के कक्ष में रेड मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा एक नोटिस को फाइल करने की एवज में परिवादी से 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी।

जानकारी अनुसार, परिवादी राजाराम के सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। राजाराम ने सूचना दी थी कि उसकी खानपुर थाना क्षेत्र में राशन की दुकान है। जिसका रसद अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया था। इस दौरान कुछ अनियमितताएं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका 13 नवंबर को लिखित जवाब दे दिया गया था। जिसके चार महीने बाद नोटिस को फाइल करने के लिए सुचना सहायक रविंद्र बैरवा ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की।

जिसके बाद शुक्रवार को परिवादी प्रवर्तन अधिकारी के ऑफिस कमरा नंबर 312 में पहुंचा। इस दौरान परिवादी के इशारे पर प्रशांत यादव की जेब से रिश्वत की रकम बरामद की गई। वहीं पास में बैठे अन्य आरोपी रविंद्र बैरवा को भी ट्रैप किया गया।