कोटा। हीरो मोटोकार्प के तीन दिवसीय मेगा सर्विस कार्निवल का शुभारंभ शुक्रवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम नयापुरा में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी, हरीश गेहानी, हीरो मोटोकार्प के जोनल सर्विस मैनेजर राकेश नागपाल ने दीप प्रजवल्लन कर किया। इन्हीं अतिथियों ने लक्की ड्रा भी निकाला।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हीरो कम्पनी की गाड़ियों की गुणवत्ता को देखते हुए हाड़ौती में इसके लाखो ग्राहक हैं। इस तरह कम्पनी ओर से सर्विस केम्प लगाकर ग्राहकों को सुविधा एवं रख-रखाव की जानकारी देना एक अच्छी पहल है।
अधिकृत डीलर कोटा मोटर कम्पनी के एमडी राजेश जगवानी एवं चम्बल आटोमोटीव के एमडी संदीप कोहली ने बताया कि इस हीरो मेगा सर्विस कार्निवल के प्रथम दिन मात्र 99/- रूपये में 700 गाडियों की सर्विस की गई एवं 7,500 रुपये के एक्सचेंज एवं लाॅयल्टी ऑफर्स के तहत 40 गाडियों की बिक्री की गई।
आने वाले दो दिनों में 2,000 गाडियों की सर्विस एवं 150 गाडियों की बिक्री का अनुमान है। इस सर्विस कार्निवल में ग्राहकों को फ्री नाईट्रोजन फीलिंग, फ्री व्हीकल पाॅलिशिंग, फ्री राईड सेफ ट्रेनिंग एवं 7,500 रुपये डिस्काउन्ट ऑफर एवं लक्की ड्राॅ के जरिये इनाम दिये जा रहे हैं ।