नई दिल्ली। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि आपका स्मार्टफोन किसी टॉयलेट सीट से कई गुणा ज्यादा गंदा है। कई रिसर्च में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। मोबाइल पर हानिकारक बैक्टीरिया होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसे लेकर लोग टॉयलेट में भी जाते हैं, लेकिन कभी इसकी सफाई नहीं होती। इस वक्त दुनिया के कई देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इसे लेकर लोग कई तरह की सावधानियां बरत रहे हैं।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी कहा है कि कोरोनावायरस शरीर से बाहर किसी सतह पर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है। वहीं सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटल और प्लास्टिक पर कोरोनावायरस 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है। ऐसे में आपका मोबाइल भी कोरोनावायरस फैला सकता है।
आइए जानते हैं कि आप फोन को कैसे साफ कर सकते हैं?
तौलिया: तौलिया आपके स्मार्टफोन से बैक्टीरिया तो नहीं मार सकती, लेकिन उसे मोबाइल से हटा जरूर सकती है। तो मोबाइल को साफ करने के लिए आप मुलायम तौलियों की मदद ले सकते हैं।
टेक्नोलॉजी क्लीनर: तौलियों के अलावा आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट क्लीनर प्रोडक्ट का इस्चेमाल कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट आपको आसानी से आपको बाजार में मिल जाएंगे।
फोन सोप– अपने मोबाइल को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए आप फोनसोप की मदद ले सकते हैं। फोनसोप अल्ट्रावॉयलेट लाइट से बैक्टीरिया को मारता है।
एंटी बैक्टीरियल पेपर: बाजार में आपको एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर मिल जाएंगे जिनसे आप अपने फोन साफ कर सकते हैं।
ना करें ये गलती
विंडो क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल ना करें: मोबाइल साफ करने के लिए भूलकर भी विंडो क्लीनिंग स्प्रे का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाएंगे।
पेपर:मोबाइल की स्क्रीन साफ करने के लिए पेपर का भी इस्तेमाल ना करें तो नहीं तो स्क्रीन खराब हो जाएगी।
अल्कोहल या स्प्रिट: अल्कोहल या स्प्रिट वाले किसी स्प्रे का इस्तेमाल मोबाइल साफ करने के लिए ना करें, क्योंकि ऐसे स्प्रे से आपका फोन खराब भी हो सकता है। इसके अलावा किसी भी केमिकल स्प्रे से मोबाइल को साफ ना करें।