नियमों के अनुरूप कार्य करने वाले व्यापारी को डरने की जरूरत नहीं: महासंघ

0
1004

कोटा। प्रेम नगर प्रथम व्यापार संघ की बैठक एवं अभिनन्दन समारोह मंगलवार को गणेश मन्दिर पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हम इस बात को लेकर कटिबद्ध हैं कि नियमों के अनुरूप कार्य करने वाले व्यापारी व उद्यमी को किसी भी तरह से किसी भी तबके से डरने की जरूरत नहीं है। वे स्वछंद होकर अपना व्यापार करें।

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन ने बताया कि महासंघ असामाजिक तत्वो द्वारा चौथ वसूली एवं गुन्डागुंडागर्दी के सख्त खिलाफ है। हमारे द्वारा सन्तोषी नगर रंग तालाब, काला तालाब, पुरोहित जी की टापरी, हरिओम नगर जैसे बाहरी क्षेत्रो में की जाने वाली चौथ वसूली से निजात दिलाने में क्षेत्र के व्यापार सघों के साथ-साथ कोटा व्यापार महासंघ ने जोरदार विरोध करके इनका खात्मा किया। कोटा में किसी भी क्षेत्र मेें इस तरह की घटना हो तो आप कोटा व्यापार महासंघ एवं पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

प्रेम नगर प्रथम व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश विजय ने बताया कि प्रेम नगर, डीसीएम, कन्सुआ आदि बाहरी क्षेत्र हैं, जहां कई बार श्रमिको की आड़ में असामाजिक तत्व अपराधों को अन्जाम देते हैं। ऐसे तत्वों का सभी दुकानदार भाई संगठित होकर मुकाबला करते रहते हैं। इस काम में कोटा व्यापार महासंघ का सहयोग भी मिलता रहा है।

इस अवसर पर प्रेम नगर प्रथम व्यापार संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं इलेक्ट्रिकल व्यापार संघ औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष इदरिश मलिक एवं सचिव गोविन्द महावर ने पिछले 18 वर्षों से निर्विरोध निर्वाचित होते आआ रहे कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन महासचिव माहेश्वरी का शॉल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।