11,12 व 13 मार्च की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल टली

0
1551

कोटा। आगामी 11,12 एवं 13 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल आज मुम्बई में आईबीए तथा यूनियंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आईबीए द्वारा वेतन पर्ची मद में 15 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव तथा अन्य मामले में सकारात्मक रुख को देखते हुए युनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस ने टाल दी है।

अन्य मामलों 5 दिवसीय बैंकिंग को आगे विचार के लिए भेजने,15 प्रतिशत वृद्धि के अतिरिक्त सालाना 5 दिन के अवकाश का नगदीकरण, फैमिली पेन्शन में वृद्धि तथा पेंशन अपडेशन मे कुछ सुधार की सहमति बनी है। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि हड़ताल के पूर्व के अन्य कार्यक्रम तथा 3मार्च का केंडल मार्च भी स्थगित कर दिए गए हैं।