कोटा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा मंगलवार को एनटीएसई प्रथम स्टेज का परिणाम घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) प्रथम चरण के इन परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि बोर्ड द्वारा द्वितीय चरण के लिए कुल 513 विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया। इसमें से 212 विद्यार्थी एलन प्री-नर्चर एवं कॅरिअर फाउंडेशन डिवीजन से हैं। कुल परिणामों में एलन का 41 प्रतिशत से अधिक भागीदारी है। इसमें 200 स्टूडेंट्स क्लासरूम प्रोग्राम से, 3 वर्कशॉप तथा 9 डीएलपी प्रोग्राम से एलन से जुड़े हैं।
इसके अलावा 12 स्टूडेंट्स टॉप 10 रैंक में शामिल हुए हैं, इनमें से 10 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसमें अनन्या सोलंकी व आयुष्य जोशी ने रैंक 1, चैरिश जैन व दक्ष जैन ने रैंक 4, स्वराज नंदी, बिभु कल्याण साहू, मेधांश शर्मा, संयम जैन, सूर्यदेव जालान व यश नतिया सभी सातवीं रैंक पर रहे हैं। यह एलन की श्रेष्ठता को सिद्ध करता है। लगभग हर दूसरा विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट है।
पीएनसीएफ प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 180, एससी की कटऑफ 142, एसटी 149, ओबीसी की 162, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 128 तथा शारीरिक विकलांग (पीएच) कैटेगिरी की कटऑफ 74 अंक रही है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एनसीईआरटी के माध्यम से द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 11वीं और 12वीं में प्रतिमाह स्कॉलरशिप 1250 रूपए दी जाती है। ग्रेजुएशन और पीजी स्तर पर उन्हें 2 हजार रूपए प्रतिमाह यानी सालाना 24 हजार स्कॉलरशिप मिलेगी।