शीघ्र वेतन समझौता संपन्न करने की मांग को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

0
1234

कोटा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 11 से 13 मार्च की तीन दिवसीय हड़ताल और 1 अप्रेल से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार की शाम बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने सिंडिकेट बैंक की राजभवन रोड शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया।

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि 1 नवंबर 2017 से लंबित वेतनमान संशोधन समझौते में आईबीए द्वारा की जा रही देरी से बैंक कर्मियों में रोष व्याप्त है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वेतनमान में समुचित वृद्धि करने, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना शुरू करने, पेंशन अपडेशन करने, लंच समय की समुचित व्याख्या तथा अधिकारियों के काम के घंटे तय करने आदि मांगो को लेकर हड़तालों का आव्हान किया है।

बैंक कर्मी नेता ललित गुप्ता,पदम पाटोदी, रमेश सिंह,आर बी मालव,विपिन चोरायवाल, सुरेश खंडेलवाल,पी सी गोयल,अनिल ऐरन,डी के गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, यतीश खण्डेलवाल तथा वरिष्ठ अधिकारी नेता आर के जैन,प्रकाश दवे, आई एल मीणा, प्रमोद माथुर,मोहम्मद अकरम,हेमराज धाकड़ ने आईबीए से वेतनमान समझौता शीघ्र सम्पन्न करने की मांग की।

मांग पूरी नहीं होने पर बैंक कर्मी एवं अधिकारी युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर मार्च में तीन दिवसीय तथा 1 अप्रैल से अनिश्चित हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर सेवा निवृत्त बैंक कर्मी डी एल वर्मा ने भी संबोधित किया। फोरम संयोजक पदम पाटोदी ने बताया कि 17 फरवरी को बैंक कर्मी एवं अधिकारी बैंकों में काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे तथा सायं 5.15 बजे पंजाब नेशनल बैंक की एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।