नयी दिल्ली। मांग कम रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। हालांकि वायदा कारोबार में तथा नाफेड द्वारा सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे पर बिक्री करने से किसानों पर दबाव है। बाजार सूत्रों का कहना है कि नाफेड लगातार सरसों की एमएसपी से नीचे बिक्री कर रहा है, इससे किसानों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा वायदा कारोबार में भी एमएसपी से नीचे बिक्री होने से किसानों पर दबाव है।
दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला में 100-100 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स कांडला में 80 रुपये प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा में 50 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन डीगम और सरसों दादारी में 30-30 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली में 20 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड, सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी पांच-पांच रुपये प्रति टिन की गिरावट देखने को मिली। भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 4,330 – 4,350 रुपये। मूंगफली – 4,445 – 4,470 रुपये। वनस्पति घी- 1,015 – 1,300 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 11,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,805 – 1,850 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 8,720 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,360 – 1,510 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,390 – 1,535 रुपये प्रति टिन।
तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,980 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,170 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,520 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,900 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,250 रुपये (बिना जीएसटी के)। नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये। मक्का खल- 3,500 रुपये।