नई Maruti Brezza ऑटो एक्सपो में 6 फरवरी को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
1249

नई दिल्ली। Maruti Suzuki की पॉप्युलर एसयूवी Vitara Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। कंपनी 6 फरवरी को इसे Auto Expo 2020 में पेश करेगी। ब्रेजा के अपडेटेड मॉडल में लुक और इंटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के इंजन में होगा। आइए आपको नई मारुति ब्रेजा में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं।

ब्रेजा फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। अभी तक यह एसयूवी सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन में आती है। अब कंपनी इसे बीएस6 कम्प्लायंट 1.5K15B पेट्रोल इंजन के साथ ला रही है। यह इंजन 103.5bhp का पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.3-लीटर डीजल इंजन को इस एसयूवी में बंद कर दिया जाएगा।

ब्रेजा फेसलिफ्ट में दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन मारुति अर्टिंगा से लिया गया है। यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। अपडेटेड ब्रेजा में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे।

एसयूवी के लुक और कैबिन में क्या बदलाव?
लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि एसयूवी की फ्रंट स्टाइलिंग में हल्के बदलाव होंगे। इसमें बड़ी फॉग लैम्प असेंबली मिलेगी। हेडलैम्प्स में एलईडी डीआरएल के साथ नए क्रोम बिट्स होंगे। टर्न इंडिकेटर्स की जगह में हल्का बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा नए फ्रंट और रियर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स और ब्लैक अलॉय वील्ज एसयूवी को फ्रेश लुक देंगे।

ब्रेजा फेसलिफ्ट की लीक तस्वीर
हायर वेरियंट्स में डायमंड-कट अलॉय वील्ज और एलईडी फॉग लैम्प मिलेंगे। इसके अलावा एसयूवी में नए एलईडी टेललैम्प और नए एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी होंगे। कंपनी ब्रेजा फेसलिफ्ट में नया कलर स्कीम भी ऑफर कर सकती है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेमेंट सिस्टम मिलेगा, जो रिवर्स कैमरा के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगा।

कीमत
पेट्रोल इंजन वाली मारुति ब्रेजा की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास ही रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फॉर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों से होगी।